Thu, Jun 19, 2025
Whatsapp

दूसरी बार यूपी के सीएम बने योगी आदित्यनाथ, हारकर भी जीते केशव प्रसाद मौर्य...दूसरी बार बने डिप्टी सीएम

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 25th 2022 05:37 PM
दूसरी बार यूपी के सीएम बने योगी आदित्यनाथ, हारकर भी जीते केशव प्रसाद मौर्य...दूसरी बार बने डिप्टी सीएम

दूसरी बार यूपी के सीएम बने योगी आदित्यनाथ, हारकर भी जीते केशव प्रसाद मौर्य...दूसरी बार बने डिप्टी सीएम

आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हजारों समर्थकों और बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में हुआ। योगी आदित्यनाथ के साथ उनके कई कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली है। इस बार चुनाव में हार का सामने करने वाले केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर मंत्री पद की शपथ ली। केशव प्रसाद मौर्य को कौशांबी जिले की सिराथू सीट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कहा जा रहा था कि केशव प्रसाद मौर्य की कैबिनेट में वापसी मुश्किल है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वहीं अब उन्हें फिर से डिप्टी सीएम भी बना दिया गया है। अबकी बार योगी सरकार में दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। [caption id="attachment_611729" align="alignnone" width="700"]CM Yogi Adityanath, yogi cabinet,   Lucknow Ekana Stadium केशव प्रसाद मौर्य-बृजेश पाठक(डिप्टी सीएम)[/caption] बता दें कि केशव मौर्य को सपा-अपना दल (कमेरावादी) की उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने उनके ही गढ़ में मात दी। बतौर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को कौशांबी की अन्य सीटों की जिम्मेदारी भी दी गई थी। लेकिन वो इन सीटों पर भी अपनी पार्टी को जीत नहीं दिला पाए। यहां सपा गठबंधन ने ही बाजी मारी। यही कारण है कि केशव मौर्य की कैबिनेट में वापसी को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। दिनेश शर्मा की छुट्टी उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उप मुख्यमंत्री रहे बीजेपी के ब्राह्मण चेहरा दिनेश शर्मा की नई कैबिनेट से छुट्टी हो गई है। 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बसपा छोड़कर बीजेपी में आए ब्रजेश पाठक को लखनऊ मध्य सीट से विधायक बने थे। इसके बाद योगी सरकार के पहले कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री बनाकर उन्हें विधायी, न्याय एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा का विभाग सौंपा गया था। अब बीजेपी दोबारा से राज्य की सत्ता में लौटी है तो ब्रजेश पाठक का कद बढ़ गया है। उन्हें योगी कैबिनेट 2।0 में उपमुख्यमंत्री के पद से नवाजा गया है। Yogi-Adityanath-takes-oath-as-UP-CM-2 ऐसी है योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट इस बार योगी मंत्रिमंडल में 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्री बनाए गए हैं। निवर्तमान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK