आज कोरोना के मामलों में आई गिरावट, दिल्ली-एनसीआर में स्थिति चिंताजनक
आज देशभर में कल के मुकाबले कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर कम हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना के 1,247 नए केस दर्ज हुए हैं। इससे पहले सोमवार को भारत में कोरोना के 2183 नए मामले सामने आए थे। यानी देश में कोरोना के मामलों में 43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
सोमवार को कोरोना के मामलों ने 90 फीसदी से से अधिक का उछाल आया था। इसके चलते कई राज्यों ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क की अनिवार्यता को लागू कर दिया था। भले देश में आज कोरोना के मामले कम हुए हों, लेकिन दिल्ली-NCR में हालात थोड़े चिंताजनक हैं। नोएडा (Covid cases in Noida) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 107 मामले सामने आए हैं। इनमें 33 बच्चे भी शामिल हैं। फिलहाल नोएडा में 411 कोरोना के एक्टिव केस हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 928 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। भारत में रिकवरी रेट 98% से ऊपर बना हुआ है। भारत में कोविड -19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,45,527 हो गई, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 11,860 हो गए। देश में कोरोना से अब तक 5,21,966 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में बढ़ रहे हैं मामले देश की राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 500 से ज्यादा कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। दिल्ली में सोमवार को पॉजिटिविटी रेट भी 7% के पार रही है। राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान 501 नए कोरोना केस आए। सोमवार को आए केसों के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर,7.79 फीसदी हो गई है। जो कि 28 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है।28 जनवरी को संक्रमण दर 8.60 फीसदी थी। दिल्ली में इस समय सक्रिय कोरोना मरीज 1729 हैं, जो 1 मार्च के बाद सबसे ज्यादा हैं। 1 मार्च को 1769 सक्रिय मरीज थे।