112 पर फोन कर बोला 11 साल का बच्चा...मां को किसी ने पिला दिया जहर, पुलिस ने तड़प रही महिला को पहुंचाया अस्पताल
फतेहाबाद/साहिल कुमार रुखाया: एक बच्चे की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से एक महिला की जान बच गई। जिले के दरियापुर गांव में 11 साल के बच्चे ने डायल 112 पर कॉल कर बताया कि उसकी मां को जहर पिला दिया गया है। सूचना मिलने के 10 मिनेट के भीतर डायल 112 के कर्मचारी मक्खन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उस समय महिला जमीन पर पड़े हुए तड़प रही थी और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गोद में उठाकर गाड़ी तक पहुंचाया और नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। महिला को किसी ने जहर पिलाया था या फिर उसने खुद जहर पिया था इसका खुलासा नहीं हो पाया है। महिला की पहचान सोमा देवी के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस नागरिक अस्पताल पहुंची। वहीं, महिला के परिजनों को सूचित किया। डायल 112 पर तैनात मक्खन सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम को उनको सूचना मिली थी कि महिला को किसी ने जहर पिलाया है। अपनी टीम के साथ पहुंचा। मौके पर गई टीम ने देखा की एक महिला जमीन पर पड़ी हुई और जहर के प्रभाव से तड़प रही थी। पुलिसकर्मी ने उस महिला को गोद में उठाया और गाड़ी में डालकर तुरंत नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों के अनुसार महिला को समय पर डाक्टरी सहायता नहीं मिलती तो वो मर सकती थी।