Sun, Dec 15, 2024
Whatsapp

एटीएम लूट के आरोपियों को पकड़ने गई थी पुलिस, मुठभेड़ में गोली लगने से ASI घायल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 16th 2022 12:57 PM -- Updated: April 16th 2022 01:10 PM
एटीएम लूट के आरोपियों को पकड़ने गई थी पुलिस, मुठभेड़ में गोली लगने से ASI घायल

एटीएम लूट के आरोपियों को पकड़ने गई थी पुलिस, मुठभेड़ में गोली लगने से ASI घायल

रोहतक/सुरेंद्र सिंह: पिछली आठ अप्रैल को रोहतक के सेक्टर एक में एटीएम कैश वैन में हुई दो करोड़ 62 लाख की लूट को लेकर रोहतक पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान सीआईए टू की टीम को गुप्त सूचना मिली कि लूट के संदिग्ध जींद जिले उचाना में हैं। सूचना मिलने पर सीआईए टू की टीम उचाना पहुंची जहां मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को शक के आधार पर रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। बदमाशों व पुलिस की मुठभेड़ में सीआईए टू के जवान अमित कुमार के पेट में गोली लगी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए रोहतक के निजी हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। Encounter, police, Rohtak police, rohtak, haryana घायल पुलिसकर्मी का हाल जानने के लिए एडीजीपी आईजी आलोक मित्तल व रोहतक रेंज के आईजी ममता यादव हॉस्पिटल पहुंचे और घायल पुलिसकर्मी का हालचाल जाना। आईजी ममता यादव ने बताया कि उचाना में मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ में सीआईए टू का अधिकारी घायल हो गया जिसका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। Encounter, police, Rohtak police, rohtak, haryana वहीं, संदेह है कि पुलिस की फायरिंग में बदमाशों को भी गोली लगी है‌, लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गए। फरार बदमाशों की तलाश जारी है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मुआयना किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK