Advertisment

गृहमंत्री अनिल विज का किसानों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे

author-image
Arvind Kumar
New Update
गृहमंत्री अनिल विज का किसानों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे
Advertisment
अंबाला। गुरद्वारा श्री पंजोखरा साहिब में माथा टेकने पहुंचे
Advertisment
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को विरोध का सामना करना पड़ा। कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने अनिल विज को काले झंडे दिखाए और मजबूरन उनको विरोध के चलते वापिस जाना पड़ा। publive-image
Advertisment
Black Flags Shown to Anil Vij गृहमंत्री अनिल विज का किसानों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे इससे पहले अनिल विज ने किसान आंदोलन पर कहा था कि किसान बिल पूरे देश के लिए आये हैं और पंजाब को छोड़कर पूरे देश के किसानों ने इन्हे स्वीकार कर लिया, लेकिन पंजाब में अमरिंदर सिंह की इंजीनियरिंग की वजह से यह आंदोलन हुआ। विज ने कहा था कि केंद्रीय मंत्री ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है और उम्मीद है कि उन्हें यह बात समझ में आ जाएगी। publive-image यह भी पढ़ें-
Advertisment
 सरकार के जुबानी आश्वासन पर नहीं किसानों को भरोसा, MSP गारंटी का कानून बनाया जाए: हुड्डा यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर के निजी सचिव ने खोली कैप्टन की ‘पोल’, जारी किए ‘सबूत’ Black Flags Shown to Anil Vij गृहमंत्री अनिल विज का किसानों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे वहीं पिछले दिन अनिल विज ने किसानों को सलाह दी थी कि अब ये डेड लॉक खत्म होना चाहिए, क्योंकि धरती पुत्र खेत में काम करता हुआ ही अच्छा लगता है। विज ने कहा था कि अब ये डेड लॉक खत्म होकर जल्दी ही वार्ता होनी चाहिए और इसे आत्मसम्मान का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।
Advertisment
publive-image Black Flags Shown to Anil Vij गृहमंत्री अनिल विज का किसानों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे बता दें कि पिछले कई दिनों से किसान तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब-हरियाणा और यूपी के किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाला हुआ है। हालांकि सरकार ने किसानों को तीन दिसंबर को वार्ता के लिए बुलाया है लेकिन देखना होगा कि इस वार्ता का क्या नतीजा निकलता है। -
haryana-home-minister-anil-vij black-flags-shown-to-anil-vij protest-against-anil-vij farmer-delhi-protest-news
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment