Advertisment

कड़ाके की ठंड के बीच किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

author-image
Arvind Kumar
New Update
कड़ाके की ठंड के बीच किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
Advertisment
बहादुरगढ़। राष्ट्रीय किसान दिवस पर टीकरी बॉर्डर पर युवा
Advertisment
किसानों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। पहले एक युवा किसान लखविंदर ने कपड़े उतार कर प्रदर्शन शुरू किया था। अब लगातार कपड़े उतार कर प्रदर्शन करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। किसानों ने टिकरी बॉर्डर से बाईपास तक अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। publive-image Farmers half naked protest कड़ाके की ठंड के बीच किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन किसानों का कहना है कि तीनों कृषि कानूनों के रदद् होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सड़कों पर आतंकवादी और खालिस्तानी नहीं, किसान बैठे हैं। आतंकवादी होते तो दूसरों का नुकसान करते, जबकि किसान खुद को कष्ट दे रहा है।
Advertisment
यह भी पढ़ें- SYL की खुदाई हेतु किसान उठाए कस्सी, सरकार देगी साथ: ओपी धनखड़ Farmers half naked protest कड़ाके की ठंड के बीच किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन गौर हो कि किसान पिछले कई दिनों से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। आए दिन हजारों
Advertisment
किसान प्रदर्शन से जुड़ रहे हैं। ऐसे में सरकार पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। यह भी पढ़ें- रिलायंस के पेट्रोल पंप पर किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना publive-image
Advertisment
Farmers half naked protest कड़ाके की ठंड के बीच किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसान दिवस पर मैं देश के सभी अन्नदाताओं का अभिनंदन करता हूँ। उन्होंने देश को खाद्य सुरक्षा का कवच प्रदान किया है। कृषि क़ानूनों को लेकर कुछ किसान आंदोलनरत हैं। सरकार उनसे पूरी संवेदनशीलता के साथ बात कर रही है। मैं आशा करता हूँ कि वे जल्द अपने आंदोलन को वापिस लेगें। -
farmers-protest kisan-bills-2020 farmers-half-naked-protest delhi-border-farmer-protest
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment