केंद्र और हरियाणा सरकार किसानों के साथ, किसान संतुष्ट है, आंदोलनकारी कर रहे हैं आंदोलन- कंवरपाल
ब्यूरो : कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे अवगत करवाया तथा किसानों से फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि मोदी और मनोहर सरकार ने किसानों के हक में कई बड़े फैसले लिए हैं। इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम किसान मानधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, भावंतर भरपाई योजना प्रमुख रूप से हैं।
#WATCH | Chandigarh: Haryana Education Minister Kanwar Pal says, "...The work done by this (BJP) govt for the farmers was not done previously by any govt...We are with the farmers...I feel there is politics behind this...The govt wants the farmers to become economically… pic.twitter.com/50dITg0nPf — ANI (@ANI) February 13, 2024
उन्होंने कहा कि किसानों को सुरक्षित करना, उनकी आमदनी बढ़ाना, उनको अच्छी सड़कें देना, 24 घंटे बिजली देना इन सभी कार्यों को सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर किया है। उन्होंने कहा कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की केंद्र सरकार ने घोषणा की है। किसानों की सबसे बड़ी हितेषी बीजेपी है।
गांव और किसान भाजपा की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ओमकार सहित विभिन्न गावों से आए किसान तथा भाजपा किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
-