Delhi Fire News: अलीपुर में जूता फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
ब्यूरोः देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगजनी की घटना सामने आई है। दरअसल, अलीपुर में एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भयानक थी कि दूर तक धुएं का काला गुब्बार देखने को मिल रहा था। आगजनी की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने में जुटी हुई है।
#WATCH दिल्ली: अलीपुर में एक जूता फैक्ट्री में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/WmzoczwKl0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2024
जानकारी के अनुसार अलीपुर में एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। फैक्ट्री परिसर से धुएं का घना गुबार निकल रहा है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। उधर, इस दौरान तुरंत आग की घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने के प्रयास में जुट गए। फिलहाल अभी तक आग लगन के कारणों का पता नहीं चला है। वहीं, आग की घटना में किसी के हताहत या कहे जनहानी की काई सूचना सामने आई है।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जूता फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ में उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
-