Delhi Fire News: नरेला में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर मौजूद
ब्यूरोः बाहरी दिल्ली के नरेला के भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए कुल 25 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका हैं। मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंची। दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 12 बजे के आसपास नरेला के भोरगढ़ स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर 25 दमकल की गाड़ियां भेजी गई।
बता दें इस पहले मार्च महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी के शाहदरा इलाके में पार्किंग वाली 4 मंजिला आवासीय इमारत में एक घर में भीषण आग लग गई थी। इस आग में 3 पुरुषों, 4 महिलाओं और 2 बच्चों को बचाया गया था।
-