30 दिन की पैरोल मिलने के बाद रोहतक जेल से बागपत आश्रम के लिए रवाना हुआ राम रहीम,
ब्यूरो: गुरमीत राम रहीम एक बार फिर 30 दिन की पैरोल मिल गई है। हालांकि इस बार राम रहीम को सिरसा डेरे में नहीं भेजा जाएगा। वह यूपी के बरनावा के आश्रम में रहेगा जो बागपत में स्थित है। गौरतलब है कि पिछले ढ़ाई साल में राम रहीम को 7वीं बार पैरोल मिली है।
हालांकि इससे पहले कल यानि बुधवार रात को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें राम रहीम बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए नजर आए। इस दौरान उसने डेरा प्रेमियों से लोगों की मदद करने की अपील की। लेकिन यह वीडियो राम रहीम की पिछली पैरोल की बताई जा रही है। जिस समय असम में बाढ़ आई थी और वह बागपत में था। डेरा प्रवक्ता जितेंद्र इंसां की माने तो यह वीडियो पुरानी है।
तो वहीं दूसरी तरफ डेरा प्रमुख की पेरोल जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह का कहना है कि पैरोल देना कमिश्नर का अधिकार है। सभी कैदियों को पैरोल नियमानुसार मिलती है।
हालांकि डेरा प्रमुख की पैरोल पर रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति का बड़ा बयान सामने आया है । उसका कहना है कि प्राकृतिक आपदा के समय में सरकार डेरा प्रमुख को वीआईपी ट्रीटमेंट दे रही है। डेरा प्रमुख को बर्थडे मनाने के लिए पैरोल दी है। सरकार का यह फैसला बेशर्मी भरा है। माननीय हाईकोर्ट से अपील है कि वह जल्द से जल्द पेंडिंग पिटिशन पर फैसला सुनाए , ताकि सरकार मन मानी न कर सके।
- PTC NEWS