Himachal: शिमला शहरी और ग्रामीण उपमंडल क्षेत्र के सभी स्कूल 14 अगस्त को रहेंगे बंद
ब्यूरो: जिला शिमला में पिछले 2 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश और आगामी दिनों की मौसम रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए तथा स्कूली बच्चों व स्कूल कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर, शिमला शहरी और ग्रामीण उपमंडल के सभी स्कूल जिसमें हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी सरकारी प्राइमरी, मिडिल, उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक और सीबीएसई व आईसीएसई से संबद्ध सभी प्राइवेट स्कूल तथा शिमला ग्रामीण एवं शहरी स्थित अन्य शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूल 14 अगस्त 2023 को बंद रहेंगे।
इस संबंध में उपमंडल दंडाधिकारी शिमला शहरी एवं उपमंडल दंडाधिकारी शिमला ग्रामीण द्वारा आज यहाँ आदेश जारी किए गए हैं।
- PTC NEWS