शिमला : Pizza में निकला कॉकरोच, पर्यटक बोले सेहत से हो रहा खिलवाड़, रेस्टोरेंट मैनेजर ने मानी गलती
ब्यूरो : राजधानी शिमला के माल रोड स्थित एक नामी फास्ट फूड zero degrees रेस्टोरेंट के पिज़्ज़ा में कॉकरोच मिला है। पंजाब के लुधियाना से एक पर्यटक ने रेस्टोरेंट से पिज़्ज़ा खरीदा और जब वह इसे खाने लगा तो उसमें मरा हुआ कॉकरोच पाया। जिसके बाद पर्यटक ने इसकी शिकयत पुलिस कंट्रोल रूम में की।
पर्यटक ने बताया कि वह शिमला घूमने आए थे जब वह माल रोड घूम रहे थे तो कुछ खाने के लिए जीरो डिग्रीज रेस्टोरेंट्स से एक पिज़्ज़ा खरीदा। जिसमें मरा हुआ कॉकरोच पाया गया है। जोकि रेस्टोरेंट की बड़ी लापरवाही है। अगर वह पिज़्ज़ा के साथ कोकरोच को खा जाता तो तबियत बिगड़ सकती थी। उसका जिम्मेदार कौन होता। शिमला पर्यटन सीटी के रुप में जाना जाता है। देश विदेश से लोग यहां पहुंचते हैं। इसलिए प्रशासन को समय समय पर इस तरह के खाने पीने की दुकानों के खाने का निरीक्षण करना चाहिए। ताकि किसी की सेहत से खिलवाड़ न हो। एक अन्य पर्यटक ने भी रेस्टोरेंट से बर्गर खाने के बाद उल्टियां होने की शिकायत की है।
हालांकि रेस्टोरेंट के मैनेजर ने गलती को मानते हुए घटना के लिए माफ़ी मांगी है और आगे से इस तरह की लापरवाही न करने की बात कही है।
- PTC NEWS