Sat, Jul 27, 2024
Whatsapp

पाकिस्तानी पत्रकारों की विदेशी मंत्री जयशंकर ने की बोलती बंद, कहा: दुनिया आपकी करतूतों को नहीं भूलने वाली

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 16th 2022 02:18 PM
पाकिस्तानी पत्रकारों की विदेशी मंत्री जयशंकर ने की बोलती बंद, कहा: दुनिया आपकी करतूतों को नहीं भूलने वाली

पाकिस्तानी पत्रकारों की विदेशी मंत्री जयशंकर ने की बोलती बंद, कहा: दुनिया आपकी करतूतों को नहीं भूलने वाली

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अंतरर्राष्ट्रीय मंचों पर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हालिया समय में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उनके दिए बयानों से साफ है कि भारत की विदेश नीति क्या है। अब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को करारा तमाचा मारा है। 

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी को लताड़ते हुए जयशंकर ने कहा, 'वो ये न भूलें कि पाकिस्तान को पूरी दुनिया आतंकवाद के एपिसेंटर के तौर पर देखती है।'  दरअसल इससे पहले पाकिस्‍तानी विदेश राज्‍य मंत्री हिना रब्‍बानी खार ने भारत के खिलाफ डोजियर पेश किया था और आरोप लगाया भारत आतंकवाद को भड़का रहा है।


मीडिया ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तानी पत्रकारों ने दक्षिण एशिया भारत, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आतंकवाद और संघर्ष को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा कि आप गलत मंत्री से सवाल पूछ रहे हैं। ये सब कब तक जारी रहेगा इसका जवाब तो पाकिस्तान के मंत्री ही दे सकते हैं कि पाकिस्तान कब तक आतंकवाद का साथ और उसे बढ़ावा देता रहेगा। पाकिस्तान कितने लंबे समय तक आतंकवाद को फैलाने में विश्वास रखते हैं। जयशंकर ने कहा, 'पाकिस्तान को अपनी गतिविधियों को सुधारना चाहिए और एक अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करनी चाहिए।'

सुरक्षा परिषद की आतंकवाद रोधी ब्रीफिंग में भारत के विदेश मंत्री ने कहा, हम न्यूयॉर्क का 9/11 या मुंबई का 26/11 दोबारा नहीं होने दे सकते। हमारा मानना है कि एक भी अटैक बहुत अधिक है और एक जीवन को खोना भी बहुत अधिक है, इसलिए जब तक आतंकवाद का खात्मा नहीं हो जाता, हम चैन से नहीं बैठ सकते। दुनिया इतनी बेवकूफ नहीं है और पाकिस्तान की करतूतों को दुनिया भूलने वाली नहीं है। दुनिया को आप ज्यादा दिनों तक गुमराह नहीं कर सकते हैं।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK