Sat, Jul 27, 2024
Whatsapp

Holi Special Trains: होली से पहले रेलवे ने चलाईं 540 स्पेशल ट्रेन्स, यहां चेक करें रूट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- March 22nd 2024 02:20 PM
Holi Special Trains: होली से पहले रेलवे ने चलाईं 540 स्पेशल ट्रेन्स, यहां चेक करें रूट

Holi Special Trains: होली से पहले रेलवे ने चलाईं 540 स्पेशल ट्रेन्स, यहां चेक करें रूट

ब्यूरोः होली पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन्स चलाने की घोषणा की है। भारतीय रेलवे होली पर देशभर में 540 स्पेशल ट्रेन्स चलाएगी। 

इन रूट्स पर कई ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने बताया कि ये ट्रेनें कई अहम रूट्स को कवर करेंगी, जिनमें दिल्ली-पटना, दिल्ली भागलपुर, दिल्ली मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जयपुर- बांद्रा टर्मिनस, पुणे-दानापुर, दुर्ग-पटना और बरौनी-सूरत रूट्स शामिल है।

540 रेलगाड़ियों में से कई के नाम, रूट और टाइम से जुड़े डिटेल्स साझा कर रहे हैं। वहीं, स्पेशल ट्रेनों की अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं।

aa

स्पेशल ट्रेन्स के लिए ऐसे बुक करें टिकट

 इन स्पेशल ट्रेन्स के लिए यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा अधिकृत ट्रैवल एजेंट्स के जरिए भी टिकट बुक करा सकेंगे। इसके साथ रेलवे की ओर से सलाह दी गई है कि लोग तत्काल टिकट बुक करने से बचें, क्योंकि ऐसे करने से उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK