Sat, Jun 21, 2025
Whatsapp

Jammu Kashmir News: राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 जवान शहीद

जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी जिले के धर्मसाल के बाजीमल इलाके में बुधवार को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हुए हैं।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- November 22nd 2023 05:50 PM -- Updated: November 22nd 2023 05:57 PM
Jammu Kashmir News: राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 जवान शहीद

Jammu Kashmir News: राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 जवान शहीद

ब्यूरोः जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी जिले के धर्मसाल के बाजीमल इलाके में बुधवार को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद हुए हैं। उधर, सेना और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और सर्च अभियान शुरू कर दिया है। 

सेना को 3 आतंकियों के छिपे होने की मिली सूचना 

जानकारी के अनुसार  बुधवार को धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में सेना को 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, सेना ने पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर इलाके की घेराबंदी कर ली है और सर्च अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि जंगली इलाका होने के कारण सुरक्षाबलों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

शुक्रवार को कुलगाम में हुई थी मुठभेड़

आपको बता दें शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 5 आतंकियों को मार गिराया था। जम्मू-कश्मीर में पिछले 8 महीनों में कुल 27 आतंकवादी मारे गिराए हैं, जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और नशीले पदार्थों की बरामद हुए है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK