पंजाब सरकार का समय से पहले पंचायतें भंग करने का फैसला, हाईकोर्ट से कहा- हम आदेश लेंगे वापस
ब्यूरो: पंजाब में समय से पहले पंचायतें भंग करने के फैसले पर पंजाब सरकार ने यू-टर्न ले लिया है। पंजाब में सभी पंचायतों को समय से पहले भंग करने के विवाद के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, पंजाब सरकार ने पंचायत भंग करने का फैसला वापस ले लिया है। इस संबंध में सरकार की ओर से जल्द ही अधिसूचना जारी की जायेगी। खबर सामने आई है कि पंजाब सरकार ने इस संबंध में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जानकारी दी है।
बता दें कि पंजाब सरकार ने 10 अगस्त 2023 को सभी पंचायतों को भंग करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था। इस फैसले के खिलाफ पटियाला और अन्य जिलों की ग्राम पंचायतों की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई और इसे अन्यायपूर्ण बताया गया।
- PTC NEWS