सिरमौर: पांवटा साहिब में फटा बादल, 5 लोग लापता, मलबे में दबे होने की आशंका
सिरमौर: जिले के औली के पास ददियाट गांव में बुधवार रात बादल फट गया. वहीं इस हादसे में पांच लोग लापता हो गए हैं.
वहीं आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में और भी लोग लापता हो सकते हैं. लापता लोगों में सिरमौरी ताल गांव के कुलदीप और उनका परिवार शामिल है. लापता बताए गए अन्य लोगों में कुलदीप की पत्नी जीतो देवी (55), रजनी देवी (31) और उनके दो बच्चे नितेश (10) और दीपिका (8) शामिल हैं.
एक ही परिवार के 5 लोग लापता
वहीं एसईओसी यानी राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम मलागी ददियात, औली, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर में बादल फटने की घटना हुई है. इस घटना के कारण कुलदीप कुमार के परिवार के 5 सदस्य लापता हैं.
डीईओसी सिरमौर से प्राप्त हालिया जानकारी के अनुसार, कुलदीप और उसके परिवार के 5 लोग मलबे में दब गए हैं. फिलहाल बचाव अभियान चल रहा है. एसडीएम पांवटा साहिब, तहसीलदार पांवटा साहिब, नायब तहसीलदार पांवटा साहिब, वीआरओ अजुआली, पुलिस अधिकारी और एचपीपीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी इस स्थिति को संभालने के लिए मौके पर मौजूद हैं.
पूरी टीम का ध्यान लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए चल रहे प्रयास बचाव अभियान पर केंद्रित हैं. बचाव प्रयासों की निगरानी और समन्वय के लिए पांवटा साहिब एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पुलिसकर्मी और पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों सहित एक टीम साइट पर मौजूद हैं.
- PTC NEWS