कृष्णपाल गुर्जर का बड़ा बयान, बोले- निहत्थे किसानों के खून से सने हुए हैं विपक्षियों के हाथ
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) बल्लभगढ़ पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि पहले विपक्षी दल पर्दे के पीछे से किसानों को भड़काने का काम कर रहे थे अब वह बिल्कुल नंगे होकर सामने आ गए हैं। निहत्थे किसानों के खून से इनके हाथ सने हुए हैं। यह अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे।
[caption id="attachment_471022" align="aligncenter" width="696"] कृष्णपाल गुर्जर का बड़ा बयान, बोले- निहत्थे किसानों के खून से सने हुए हैं विपक्षियों के हाथ[/caption]
उन्होंने कहा कि यह मोदी और मनोहर सरकार का संयम है कि आज तक उन्होंने किसानों के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि आज विपक्षी दलों की जमीन खिसक चुकी है जो किसानों को हथियार बना रहे हैं और सरकार को अस्थिर करने की नाकाम कोशिश में लगे हुए हैं।
[caption id="attachment_471020" align="aligncenter" width="700"]
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का बयान, निहत्थे किसानों के खून से सने हुए हैं विपक्षियों के हाथ[/caption]
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि तीनों कृषि बिल पूरी तरह किसानों के हित में हैं और इनमें किसानों का कोई अहित नहीं है। सारे देश की जनता अच्छी तरह जान चुकी है कि 26 जनवरी को क्या हुआ था?
यह भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने 3 फरवरी को बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, किसान आंदोलन पर होगी चर्चा
यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे सुखबीर बादल, राकेश टिकैत को किया सम्मानित
[caption id="attachment_471019" align="aligncenter" width="700"]
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का बयान, निहत्थे किसानों के खून से सने हुए हैं विपक्षियों के हाथ[/caption]
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बल्लभगढ़ के सेक्टर 61 में ट्रांसपोर्ट नगर में पहुंचे थे। कृष्णपाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने संयुक्त रुप से 14 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले पार्किंग स्थल का शिलान्यास किया। जहां पूरे शहर के ट्रक पार्क हो सकेंगे और शहर को जाम की स्थिति से मुक्ति मिलेगी।