Sat, Jul 27, 2024
Whatsapp

Haryana News: प्रदेश में बढ़ रहा है नशा, कई युवाओं की भी हो चुकी है मौत- भूपेंद्र हुड्डा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- March 29th 2024 05:31 PM
Haryana News: प्रदेश में बढ़ रहा है नशा, कई युवाओं की भी हो चुकी है मौत- भूपेंद्र हुड्डा

Haryana News: प्रदेश में बढ़ रहा है नशा, कई युवाओं की भी हो चुकी है मौत- भूपेंद्र हुड्डा

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रैस वार्ता

जगाधरी के पूर्व विधायक जेजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए


भूम सिंह राणा जो नायब सैनी के खिलाफ दो बार चुनाव लड़े वह भी कांग्रेस में शामिल हुए। दोनों बार हजकां से चुनाव लड़े।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज अखबार में आया है कि हरियाणा के 55 प्रतिशत पढे लिखे युवा पलायन कर गए। 

सरकार एचकेआरएन के जरिए युवाओं के साथ धोखा कर रही है। 

प्रदेश में नशा बढ़ रहा है। कई युवाओं की मौत भी हो चुकी है।

प्रदेश में अपराध बहुत बढ़ गया है। प्रदेश की कानून व्यवस्था लचर है। 

लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर कहा कि 31 मार्च को स्टेट की कमेटी की  है फिर दिल्ली में बैठक होगी और उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे।

फर्जी कैबिनेट लेटर से जमीन की रजिस्ट्री कराने के मामले में कहा कि इस सरकार में घोटाले ही घोटाले हैं। शराब, भर्ती, किलोमीटर स्कीम, गेंहू खरीद का घोटाला।

सैलजा और सुरजेवाला के लोकसभा चुनाव लडने के सवाल पर कहा कि मैंने किसी को नहीं कहा,  सब नेता चुनाव लड़ेंगे। 

कांग्रेस के पास मजबूत उम्मीदवार हैं।

बीरेंद्र सिंह के बयान पर मजाक के लहजे में कहा कि पहले भी इतिहास रचा है अब भी रचेंगे। बीरेंद्र सिंह ने बयान दिया था कि मैं और हुड्डा मिलकर इतिहास रचेंगे।

लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा चुनाव लड़ेंगें इसलिए मैं नहीं लडूंगा। अगर वो नहीं लड़ते तो मैं सोचूंगा।

पिछली बार हम दोनों चुनाव लडें थे। इसलिए दोनों हार गए थे।

उदय भान ने कहा कि बीरेंद्र सिंह अभी तक पार्टी में नहीं है न ही इस बारे में कोई चर्चा हुई है।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK