Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

Lok Sabha Election 2024: पंजाब में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी, नहीं करेगी गठबंधन - सुनील जाखड़

Written by  Rahul Rana -- March 26th 2024 12:06 PM
Lok Sabha Election 2024: पंजाब में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी, नहीं करेगी गठबंधन - सुनील जाखड़

Lok Sabha Election 2024: पंजाब में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी, नहीं करेगी गठबंधन - सुनील जाखड़

ब्यूरो:  बीजेपी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आज यानि मंगलवार को कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी और गठबंधन नहीं करेगी। जाखड़ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''यह फैसला राज्य के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं की राय के आधार पर लिया गया है।''

आपको बता दें कि पंजाब की 13 सीटों पर 1 जून को मतदान होगा। 



सुनील जाखड़ ने कहा, "ये फैसला पार्टी ने लोगों की राय, पार्टी कार्यकर्ताओं की राय, नेताओं की राय को लेकर, पंजाब की किसानी, पंजाब के व्यापारी, पंजाब के संगतकार, पंजाब के मजदूर, पंजाब का पिछड़ा वर्ग सभी के उज्जवल भविष्य के लिए ये फैसला लिया गया है। क्योंकि, जो काम बीजेपी पार्टी ने पीएम मोदी की रहनुमायी में पंजाब के लिए किए है वो किसी से छुपे नहीं है।"

बता दें कि पंजाब में अकाली दल और बीजेपी की गठबंधन की खूब चर्चाएं थीं। जिस पर अब सुनील जाखड़ की प्रतिक्रिया आने पर पूरी तरह से विराम लग गया है। इससे पहले साल 2019 में अकाली दल ने एनडीए में रहकर ही चुनाव लड़ा था। फिर साल 2020-21 में किसान आंदोलन के दौरान अकाली दल ने बीजेपी से किनारा कर लिया था।

-

Top News view more...

Latest News view more...