Sun, Dec 15, 2024
Whatsapp

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे आलिया-रणबीर की शादी, करोड़ों में बेचे राइट्स

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 14th 2022 04:23 PM -- Updated: April 14th 2022 05:29 PM
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे आलिया-रणबीर की शादी, करोड़ों में बेचे राइट्स

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे आलिया-रणबीर की शादी, करोड़ों में बेचे राइट्स

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीते दिन दोनों की शादी की रस्में शुरु हो गई थी। फैंस ने इस कपल की झलक एक बार भी अभी तक नहीं देखी है। हर किसी की निगाहें इस बिग फैट वेडिंग पर टिकी हैं, फिर वो चाहे फोटोग्राफर्स हों या फिर रणबीर और आलिया (Alia Bhatt) के चाहने वाले।  

आलिया और रणबीर ने अपनी शादी में ज्यादा मेहमानों को नहीं बुलाया है। इस शादी में केवल उनके परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होने वाले हैं। वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि आज शाम 7 बजे ये कपल एक साथ दिखाई देंगे और अपने घर के बाहर पापराज़ी के लिए पोज़ देंगे। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनने के बाद शायद दोनों के फैंस (Ranbir Alia Wedding) के फैंस खुश हो जाएंगे। Alia-Bhatt-and-Ranbir-Kapoor-married-3 (1) खबर ये है कि दोनों की शादी के राइट्स एक ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेच दिए हैं। आने वाले कुछ महीनों के भीतर ही दोनों की शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज अब रिलीज की जाएंगी। इसका राइट एक ओटीटी प्लेटफॉर्म कंपनी ने 90 से 110 करोड़ रुपये की कीमत में खरीद लिया है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारी बयान सामने नहीं आया है। वैसे ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस रणबीर कपूर की राह पर चल रहे हैं। सामने आई रिपोर्ट्स की माने तो कैटरीना कैफ और विक्की ने 80 करोड़ में अपनी शादी के सारे राइट्स बेचे थे। Alia-Ranbir wedding: Barricades set up outside 'Rockstar' actor's home ahead of Haldi

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK