हिल स्टेशंस में, मार्केट्स में बिना मास्क पहने भारी भीड़ उमड़ना ठीक नहीं: पीएम मोदी
नई दिल्ली। कोरोना के मामले कम होने के साथ ही लोग लापरवाह भी होते जा रहे हैं और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। तीसरी लहर की संभावना भी लगातार बनी हुई है। पीएम मोदी का कहना है कि हमें कोरोना वायरस के हर वेरिएंट पर भी नजर रखनी होगी। म्यूटेशन के बाद ये कितना परेशान करने वाला होगा, इस बारे में एक्सपर्ट्स लगातार स्टडी कर रहे हैं। ऐसे में Prevention और Treatment बहुत जरूरी है।
प्रधानमंत्री ने हिल स्टेशनों में उमड़ रही भीड़ को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि ये सही है कि कोरोना की वजह से टूरिज्म, व्यापार-कारोबार बहुत प्रभावित हुआ है। लेकिन आज मैं बहुत जोर देकर कहूंगा कि हिल स्टेशंस में, मार्केट्स में बिना मास्क पहने, भारी भीड़ उमड़ना ठीक नहीं है।
देश में धीरे-धीरे कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं। भारत में 4,29,946 सक्रिय मामले शेष रह गए हैं। पिछले 24 घंटों में देश में COVID19 के 38,792 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 624 मौतें हुई हैं जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 4,11,408 हो गई है।
इस बीच व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान भी चल रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 37,14,441 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 38,76,97,935 हो गया है।