Mon, Jun 23, 2025
Whatsapp

ये होंगे उत्तराखंड के नए सीएम, आज शाम को विधायक दल की बैठक में होगा नाम का ऐलान: सूत्र

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 21st 2022 11:02 AM -- Updated: March 21st 2022 11:17 AM
ये होंगे उत्तराखंड के नए सीएम, आज शाम को विधायक दल की बैठक में होगा नाम का ऐलान: सूत्र

ये होंगे उत्तराखंड के नए सीएम, आज शाम को विधायक दल की बैठक में होगा नाम का ऐलान: सूत्र

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। सूत्रों के मुताबिक राज्य के नाम पर बीजेपी ने एकबार फिर पुष्कर सिंह धामी के नाम पर सहमति जताई है। आज शाम को बीजेपी के विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगेगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ और मीनाक्षी लेखी थोड़ी देर में देहरादून पहुंचेंगे। रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक के हुई थी। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल थे। हालांकि, बैठक के बाद किसी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि आलाकमान ने पुष्कर सिंह धामी के नाम को हरी झंडी दे दी है। सीएम दावेदारों में कई सारे नाम चल रहे थे, जिनमें मौजूदा सीएम पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी विधायक सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल का भी नाम शामिल था। बैठक से निकल कर मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर धामी ने कहा, "मीटिंग में सबसे चर्चा हुई है। हमारी प्रचंड बहुमत की जीत प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हुई है। जो भी आलाकमान फैसला लेगा उससे सभी सहमत होंगे।" BJP will win Uttarakhand elections with full majority, says CM Pushkar Dhami पार्टी का मानना है कि ऐंटी-इन्कंबेंसी के माहौल में धामी के चेहरे पर बीजेपी ने चुनाव लड़ा था। चुनाव के बाद पार्टी को बहुमत मिला। बीजेपी की उत्तराखंड में प्रचंड जीत के बाद ये सवाल लगातार उठ रहे हैं की पुष्कर सिंह धामी जो अपनी सीट भी नहीं बचा पाए क्या पार्टी उन्हें सीएम बनाएगी। वहीं, पार्टी के अंदरखाने विधायकों का एक तबका पुष्कर सिंह धामी के सीएम बनने के समर्थन में हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी खटीमा से हार गए थे। अगर पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर सूबे के सीएम बनते हैं तो उन्हें छह महीने के अंदर विधानसभा चुनाव लड़कर उसे जीतना होगा। अब देखना है ये कि सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी को बीजेपी कहां से चुनाव लड़वाती है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK