Advertisment

कृषि कानूनों पर राहुल गांधी ने जारी की बुकलेट, कहा- इनका लक्ष्य किसान को खत्म करना

author-image
Arvind Kumar
New Update
कृषि कानूनों पर राहुल गांधी ने जारी की बुकलेट, कहा- इनका लक्ष्य किसान को खत्म करना
Advertisment
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता
Advertisment
राहुल गांधी ने कृषि कानूनों पर 'खेती का खून तीन काले कानून' बुकलेट जारी की। उन्होंने कहा कि हर इंडस्ट्री में चार-पांच लोगों का एकाधिकार बढ़ रहा है, मतलब इस देश के चार-पांच नए मालिक हैं। आज तक खेती में एकाधिकार नहीं हुआ। नरेंद्र मोदी चार-पांच लोगों के हाथों में खेती का पूरा ढांचा दे रहे हैं। Rahul Gandhi on Farmers Protest कृषि कानूनों पर राहुल गांधी ने जारी की बुकलेट, कहा- इनका लक्ष्य किसान को खत्म करना
Advertisment
publive-imageराहुल गांधी ने कहा कि सरकार किसानों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है, सरकार किसानों से बात करने के लिए कह रही है। 9 बार बात हो गई, सरकार मामले में कोर्ट को घसीटती जा रही है। Rahul Gandhi on Farmers Protest कृषि कानूनों पर राहुल गांधी ने जारी की बुकलेट, कहा- इनका लक्ष्य किसान को खत्म करना "ये तीन कानून एक प्रक्रिया है, ये यहां नहीं रूकने वाले। इनका लक्ष्य हिन्दुस्तान के किसान को खत्म करना और पूरा कृषि का सिस्टम अपने तीन-चार मित्रों को देना है", राहुल गांधी। यह भी पढ़ें- 
Advertisment
किसानों की 26 जनवरी की परेड को अकाली दल ने किया समर्थन देने का ऐलान publive-imageयह भी पढ़ें- वैक्सीनेशन के बाद स्वास्थ्य कर्मी की मौत, डॉक्टर बोले- वैक्सीन नहीं है वजह Rahul Gandhi on Farmers Protest कृषि कानूनों पर राहुल गांधी ने जारी की बुकलेट, कहा- इनका लक्ष्य किसान को खत्म करना गौर हो कि राहुल गांधी लगातार कृषि कानूनों पर किसानों के साथ खड़े हैं और सरकार पर हमलावर हैं। पिछले दिनों भी कई ट्वीट कर राहुल गांधी ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। अब एक बार फिर राहुल गांधी किसानों के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं और कृषि कानूनों को लेकर एक बुकलेट जारी की है। -
congress-leader-rahul-gandhi farm-laws-2020 rahul-gandhi-on-farmers-protest rahul-gandhi-press-conference
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment