दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल, फिर लौट सकता है पाबंदियों का दौर
राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना एक बार सिर उठाने लगा है। दिल्ली में कोरोना के मामलों में एकदम से उछाल दर्ज किया गया है। दिल्ली गुरुवार को कोरोना के 325 नए मामले सामने आने के बाद सरकार और प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं। इससे पहले सोमवार को 137 नए मामले सामने आए थे। यानी, तीन दिन में ही दिल्ली में कोरोना के मामले ढाई गुना बढ़ गए। अब जब संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है, तो एक बार फिर से राजधानी में पाबंदियों का दौर शुरू हो सकता है। संक्रमण में कमी आने के बाद फरवरी में दिल्ली सरकार ने सभी तरह की पाबंदियां हटा दी थीं। इसमें मास्क की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई थी। हालांकि, इसके बाद लोगों की लापरवाहियां भी सामने आने लगीं। भीड़ बढ़ने लगी, लोग सोशल डिस्टेंसिंग भी भूल गए और मास्क पहनना भी बंद कर दिया। ऐसे में अब संक्रमण के खतरे को देखते हुए फिर से पाबंदियां लगाए जाने की बात कही जा रही है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अगले हफ्ते 20 अप्रैल को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक होनी है, जिसमें कोरोना के हालात पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के उस आदेश पर भी चर्चा होगी, जिसमें मास्क न पहनने पर जुर्माना न देने की बात कही थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 अप्रैल को ये आदेश जारी किया था। इस आदेश में कहा गया था कि अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों से कोई जुर्माना नहीं लिया जाएगा. पहले मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगता था। अब जब संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है, तब फिर से मास्क न पहनने पर जुर्माना लग सकता है।