Sat, Jul 27, 2024
Whatsapp

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे, 5 सितंबर को नए प्रधानमंत्री का ऐलान

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Dharam Prakash -- July 15th 2022 11:37 AM -- Updated: July 15th 2022 11:52 AM
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे, 5 सितंबर को नए प्रधानमंत्री का ऐलान

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे, 5 सितंबर को नए प्रधानमंत्री का ऐलान

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद वहां अगले प्रधानमंत्री की दौड़ चल रही है। जॉनसन कंजर्वेटिव पार्टी के नेता हैं और ऐसे में अगला प्रधानमंत्री भी इसी पार्टी से होगा। अब तक जितने नेताओं ने इस पार्टी से प्रधानमंत्री पद के लिए दावा किया है उन सभी को ज्यादा से ज्यादा सांसदों को अपने साथ लाने की जरूरत है और इसके लिए लगातार चरणबद्ध तरीके से वोटिंग का दौर चल रहा है। अब तक दो राउंड की वोटिंग हो चुकी है और दूसरे राउंड की वोटिंग में सबसे आगे ऋषि सुनक का नाम चल रहा है। ऋषि सुनक भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं और मौजूदा दौर में वो बॉरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री थे।दरअसल ऋषि सुनक ने ही सबसे पहले बॉरिस जॉनसन के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे और अपने पद से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद बॉरिस सरकार में इस्तीफों की झड़ी लग गई औऱ आखिर में प्रधानमंत्री बॉरिस को भी इस्तीफा देना पड़ गया था। [caption id="attachment_667858" align="alignnone" width="700"]

rishi contest pm election

ऋषि सुनक (फाइल फोटो)[/caption] बॉरिस के इस्तीफे के बाद ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी घोषित की थी। ऋषि के अलावा दूसरे दौर की वोटिंग के बाद अब कुल 5 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें पेनी मोरडुएंट और एटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन शामिल हैं. पेनी मोरडुएंट प्रधानमंत्री पद के लिए ऋषि सुमक को टक्कर दे रही हैं। [caption id="attachment_667857" align="alignnone" width="700"]

boris johnson

बॉरिस जॉनसन (फाइल फोटो)[/caption] दूसरे राउंड की वोटिंग के बाद ऋषि सुनक को 101 सांसदों का समर्थन हासिल हुआ है जबकि उनकी करीबी प्रतिद्वंदी पेनी मोरडुएंट को 83 सांसदों का ही समर्थन हासिल हो पाया है। इसके अलावा लिज ट्रॉस को 64 सांसदों का समर्थन, केमी बाडेनोक को 49 सांसदों का और टॉम टुगेनडैट को 32 सांसदों का समर्थन हासिल हो पाया है। [caption id="attachment_667856" align="alignnone" width="700"]

boris and rishi

बॉरिस जॉनसन(बाएं) और ऋषि सुनक (दाएं) फाइल फोटो[/caption] अगले कुछ दिनों में इसी तरह सांसदों की वोटिंग का अगला दौर होगा औऱ वोटिंग के हर चरण में एक एक प्रत्याशी बाहर होता रहेगा। सांसदों की वोटिंग के जरिए आखिर में दो प्रत्याशी चुने जाएंगे और फिर पार्टी के सदस्य आखिर में प्रधानमंत्री पद के विजेता उम्मीदवार का ऐलान करेंगे। ब्रिटेन में इस विजेता उम्मीदवार का ऐलान 5 सितंबर को हो जाएगा यानि 5 सितंबर को ब्रिटेन को नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा औऱ तब तक बॉरिस जॉनसन ही ब्रिटेन के कार्यकारी प्रधानमंत्री बने रहेंगे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK