Sat, Jul 27, 2024
Whatsapp

यूपी में अब इस दिन तक बंद रहेंगे स्कूल, कोरोना के बढ़ते मामलोंके बाद लिया गया फैसला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- January 16th 2022 03:30 PM
यूपी में अब इस दिन तक बंद रहेंगे स्कूल, कोरोना के बढ़ते मामलोंके बाद लिया गया फैसला

यूपी में अब इस दिन तक बंद रहेंगे स्कूल, कोरोना के बढ़ते मामलोंके बाद लिया गया फैसला

up school closed: यूपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सबसे बड़ी चिंता बच्चों के स्वास्थ्य की है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियों को 23 जनवरी तक बढ़ा दिया है। राज्य के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। क्‍लासेज़ ऑनलाइन माध्‍यम से जारी रहेंगी, ताकि परीक्षाओं से पहले पढ़ाई का नुकसान न हो। पहले यूपी में कक्षा 1 से 8 तक के लिए स्‍कूल बंद किए गए थे, जिसके बाद कॉलेज और यूनिविर्सिटी में भी ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक लगा दी थी। राज्‍य में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जिसे ध्‍यान में रखते हुए राज्‍य सरकार ने शैक्षणिक संस्‍थानों को बंद करने का कदम उठाया था। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 15 तारीख को होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं निरस्त कर दी थी। लखनऊ यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर परीक्षा 15 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होनी थी, लेकिन अब उसे कैंसिल कर दिया गया। जल्द ही परीक्षा की नई तारीख विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। यूपी में कोरोना के 17185 नए मामले राज्य में पिछले 24 घंटे में 17,185 नए मरीज सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख पार हो गई है। अकेले लखनऊ में रविवार को कोरोना वायरस के 2761 नए मामले दर्ज किए हैं। लखनऊ के आलमबाग में सर्वाधिक 445 मरीज मिले हैं और राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि राहत की बात ये ही कि राज्य में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद भी मरीज अस्पताल में भर्ती कम संख्या में हो रहे हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK