गोरखपुर कांड के बाद बढ़ाई गई सीएम योगी के आवास की सुरक्षा, गोरखनाथ मंदिर में भी कड़े इंतजाम
गोरखनाथ मंदिर में के बाद अब मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा भी बढ़ाई दी गई है। 5 कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास पर सीआरपीएफ की टुकड़ी तैनात की गई है। इसमें CRPF की 233 बटालियन की अल्फा यूनिट भी शामिल है। इससे पहले सुरक्षा की कमान PAC और जिला पुलिस के हाथों में थी। इसके साथ ही सभी मस्जिदों और मठों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरअसल, इन दिनों मुख्यमंत्री आवास पर जनता दरबार लग रहा है, जिसमें यूपी के अलग-अलग कोनों से आए फरियादी अपनी फरियाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखते हैं। जनता दरबार के दौरान कोई संदिग्ध ना घुसे और लोगों को जांच हो, इसके लिए लखनऊ पुलिस को दी गई सीआरपीएफ यूनिट को एहतियातन लगाया गया है। गोरखनाथ मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा के बाद गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा और बढ़ाई गई है। मंदिर के पहले गेट पर ही हथियारबंद पीएसी के जवान तैनात किए गए। हर आने-जाने वाले की जामा तलाशी ली जा रही। महिलाओं की तलाशी के लिए महिला पुलिस भी तैनात कर दी गई है। माना जा रहा है कि गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के बाद शासन की तरफ से यह फैसला लिया गया है। बता दें मुर्तजा अब्बासी नाम के युवक ने 3 अप्रैल को मंदिर की सुरक्षा में तैनात दो पीएसी के जवानों पर बांके से हमला कर घायल कर दिया था। मोबाइल की कॉल डिटेल से पता चला है कि मुर्तज़ा ने घटना के दिन अब्दुल रहमान से बात की थी। दोनों के बीच रोजाना कई बार बात होती थी। दोनों ने एक साथ नेपाल की यात्रा भी की थी।पी ATS की टीम अब्दुल रहमान से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा मुर्तज़ा सेवानिवृत्त IAS इफ़्तिख़ारुद्दीन से भी मिला था। अब्दुल रहमान को सहारनपुर से हिरासत में लिया गया है। अभी तक जो खुलासे हुए हैं उसके मुताबिक मुर्तजा कट्टरपंथ इंटरनेशनल इस्लामिक फोरम से जुड़ा था। साथ ही वह जिहादी वीडियो भी देखता था। इतना ही नहीं वह अपना खुद का एक व्हाट्सऐप ग्रुप भी चलाता था। अभी तक एटीएस को उसके चार बैंक खतों का पता चला है। जिसमें से दो खाते चालू हैं और एक में काफी पैसा भी है। इन पैसों के बारे में मुर्तजा का कहना है कि वह कनाडा जाने के लिए पैसे जुटा रहा था