Sun, Dec 15, 2024
Whatsapp

दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में कोरोना की दस्तक, संक्रमित हो रहे टीचर्स के साथ साथ छात्र भी हो रहे संक्रमित

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 14th 2022 03:26 PM
दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में कोरोना की दस्तक, संक्रमित हो रहे टीचर्स के साथ साथ छात्र भी हो रहे संक्रमित

दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में कोरोना की दस्तक, संक्रमित हो रहे टीचर्स के साथ साथ छात्र भी हो रहे संक्रमित

Corona in Schools: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के स्कूलों में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा होने लगा है। दिल्ली में गुरुवार को एक प्राइवेट स्कूल में कोरोना वायरस की चपेट में टीचर और स्टूडेंट आ गए, जिसके बाद अन्य छात्रों को छुट्टी पर भेज दिया गया। आप विधायक आतिशी ने कहा है कि मामले पर पूरी सावधानी से नज़र रखी जा रही है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा (Noida Corona Case) के स्कूलों में भी कई छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, गाजियाबाद के जयपुरिया, केआर मंगलम और सेंट फ्रांसिस में छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूलों को 3 दिन के लिए बंद करवा दिया गया था, साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए स्कूलों के छात्रों, स्टाफ और शिक्षकों की कोरोना टेस्टिंग की गई। Coronavirus update: DDMA meet to discuss on further reopening of schools in Delhi गाजियाबाद के CMO के मुताबिक अभी तक 9 बच्चे की RTPCR में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है, कईयों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है, अगर एंटीजन टेस्ट को भी इसमें जोड़ दिया जाए तो आंकड़ा 15 के भी ऊपर पहुंचता है। वहीं, कुल 23 छात्रों के कोरोना की चपेट में आने के बाद नोएडा के 3 स्‍कूल ऑनलाइन मोड में शिफ्ट हो गए हैं। Coronavirus Punjab: 5 teachers from 2 schools test positive for coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामले 13 अप्रैल को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के 299 नए मामले आए थे। संक्रमण दर 2.49% हो गई है, 12022 लोगों के टेस्ट किए गए और 173 मरीज ठीक हुए। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 814 एक्टिव मामले हैं।   Amid decline in coronavirus cases, schools in Punjab reopen in accordance with Covid protocols नोट: सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK