पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर लगे एटीएम को उखाड़ कर ले गए चोर, सोती रह गई खाकी
कुरुक्षेत्र/अशोक यादव: शाहबाद में देर रात चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को अपना निशाना बनाया और एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए । मशीन में लगभग लगभग 20 लाख रुपए कैश था। आपको बता दें कि जिस एटीएम मशीन को चोर उखाड़ कर ले गए। उसके मात्र चंद कदमों की दूरी पर शाहबाद हुड्डा चौकी और डीएसपी हाउस है। जिसके बावजूद भी चोर बड़े आराम से एटीएम के शटर का ताला तोड़कर एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले जाते हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगती। वहीं, सुबह पुलिस मौक पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। बैंक मैनेजर ईष्ट दिप सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के जिस एटीएम को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। उससे मात्र चंद कदमों की दूरी पर डीएसपी हाउस और शाहबाद हुड्डा चोंकि है। जिसके बावजूद भी चोर बड़े आराम से एटीएम के शटर का ताला तोड़कर एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि दोपहर को जब एटीएम चेक किया था तो उसमें लगभग 20 लाख रुपए थे। उन्होंने कहा कि शाम को बैंक बंद होते ही एटीएम को भी लॉक लगा कर चले जाते हैं। हुड्डा चौकी इंचार्ज जसवीर सिंह ने बताया कि वह सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गए थे और अपनी कार्रवाई में जुट गए हैं वहीं फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है और साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।