हिमाचल से पंजाब लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटा, 2 की मौत...30 घायल
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक खाई में जा गिरा। हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए। घायलों को ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। यह सभी श्रद्धालु पंजाब के तरनतारन के रहने वाले बताए जाते हैं।
श्रद्धालुओं का यह जत्था ट्रक में मैड़ी में बाबा वड़भाग सिंह धार्मिक स्थान पर होला मोहला से वापस लौट रहा था। सोमवार सुबह तरनतारन लौटते समय मैड़ी से कुछ ही दूरी पर पंजोआ में उनके साथ यह हादसा पेश आ गया। इस हादसे में तरनतारन निवासी 42 वर्षीय जगतार सिंह और 40 वर्षीय राज कौर की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही डीसी राघव शर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे।
मेला शुरू होने से पूर्व में मालवाहक वाहनों में श्रद्धालुओं के आने पर पूर्ण प्रतिबंध की व्यवस्था भी की गई थी, लेकिन पुलिस और प्रशासन के यह प्रयास उस वक्त धरे के धरे रह गए। बाहरी राज्यों के साथ संपर्क करने के बावजूद प्रदेश की सीमाओं पर दूर-दराज क्षेत्रों से सैकड़ों की तादाद में ओवरलोड मालवाहक वाहन श्रद्धालुओं को लेकर पहुंच रहे हैं।
वहीं उना सदर के कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने श्रद्धालुओं के उपचार का अस्पताल में जायजा लिया और अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन से इस संबंध में जानकारी ली। कांग्रेस विधायक ने इस दौरान मालवाहक वाहनों में यात्रियों के जाने और ओवरलोडिंग की समस्या को फिर एक बार उठाया और इस पर लगाम लगाने की मांग की।