Sun, Dec 15, 2024
Whatsapp

भारत दौरे पर आ रहे हैं ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन, PM मोदी से इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 17th 2022 11:52 AM
भारत दौरे पर आ रहे हैं ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन, PM मोदी से इन मुद्दों पर होगी चर्चा

भारत दौरे पर आ रहे हैं ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन, PM मोदी से इन मुद्दों पर होगी चर्चा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर 21अप्रैल को ब्रिटेन के PM बोरिस जॉन्सन भारत का दौरा करेंगे। PM के रूप में बोरिस जॉनसन का यह पहला भारत दौरा है। इस दौरे की वह शुरुआत गुजरात से करेंगे। जहां जॉन्सन निवेश और व्यापारिक संबंधों पर कई उद्योगपतियों से भी मीटिंग कर सकते हैं। इस दौरान वो पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही है जंग के बीच उनके इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस युद्ध को लेकर भारत के तटस्थ रुख के चलते लंदन और नई दिल्ली के बीच कूटनीतिक रिश्तों में थोड़ी खटास आ गई है। UK PM Boris Johnson to visit India next week वहीं इस दौरे के पर यूके पीएम ने कहा, 'जब हम निरंकुश राज्यों से अपनी शांति और समृद्धि के लिए खतरों का सामना कर रहे हैं, तो यह ज़रुरी है कि लोकतंत्र और मित्र देश एक साथ रहें। भारत, एक प्रमुख आर्थिक शक्ति और दुनिया का बड़ा लोकतांत्रिक देश है, इस अनिश्चित समय में वह UK के लिए अत्यधिक मूल्यवान रणनीतिक भागीदार है।' UK PM Boris Johnson to visit India next week; Indo-Pacific security, jobs on agenda अहमदाबाद में प्रमुख व्यवसायों के साथ बैठक ब्रिटिश उच्चायोग के एक बयान में कहा है कि अहमदाबाद में जॉनसन प्रमुख व्यवसायों के साथ बैठक करेंगे और यूके और भारत के “संपन्न वाणिज्यिक, व्यापार और लोगों के रिश्तों पर चर्चा करेंगे। ये पहली बार होगा जब ब्रिटेन का कोई प्रधानमंत्री भारत के पांचवें सबसे बड़े राज्य और ब्रिटेन में लगभग आधी ब्रिटिश-भारतीय आबादी के पैतृक घर गुजरात का दौरा करेंगे। UK PM Boris Johnson to visit India next week कोरोना के चलते भारत दौरा हो गया था रद्द जॉनसन को 2021 के गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, लेकिन तब ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी थी। तभी से उनके भारत यात्रा संभावित मानी जा रही थी। इस वक्त उनकी यात्रा को रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK