Advertisment

नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर Whatsapp की सफाई, कही ये बात

author-image
Arvind Kumar
New Update
नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर Whatsapp की सफाई, कही ये बात
Advertisment
नई दिल्ली। नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर
Advertisment
इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) ने सफाई दी है। Whatsapp ने एक बयान में कहा है कि उसकी पॉलिसी में बदलावों से दोस्तों या फिर फैमिली मेंबर्स के साथ किए गए आपके मैसेज की प्राइवेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। publive-image
Advertisment
इसे लेकर Whatsapp ने ट्वीट कर बताया कि प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर मार्केट में कई अफवाहें हैं जिनके बारे में वो अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहते हैं। Whatsapp ने बताया कि 100% स्पष्ट हैं कि हम आपके निजी संदेशों को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ संरक्षित करना जारी रखेंगे। यह भी पढ़ें- गांव के बाद अब शहरों में भी जेजेपी और बीजेपी के नेताओं की एंट्री पर लगा बैन
Advertisment
WhatsApp on New Privacy Policy नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर Whatsapp की सफाई, कही ये बात WhatsApp ने साफ किया कि कोई भी प्राइवेट मैसेज को नहीं पढ़ सकता है और न ही कोई आपकी कॉल को सुन सकता है। कंपनी ने कहा है कि उसकी पैरेंट कंपनी फेसबुक भी व्हाट्सएप यूजर्स के मैसेज और कॉल को पढ़ और सुन नहीं सकती। यह भी पढ़ें- हरियाणा में दुर्घटना सहायता योजना बंद, कांग्रेस ने की दोबारा शुरू करने की मांग publive-image WhatsApp on New Privacy Policy नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर Whatsapp की सफाई, कही ये बात बता दें कि नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद Whatsapp को लेकर विवाद चल रहा है। इस पॉलिसी के बाद कई यूजर दूसरे इंस्टेंट मैसेजिंग एप को अपना रहे हैं। हालांकि अब व्हाट्सएप ने अपनी स्थिति साफ कर दी है और कहा है कि यूजर्स के प्राइवेट मैसेज और कॉल्स पूरी तरह से सेफ रहेंगे, साथ ही एंड टू एंड एन्क्रिप्शन भी जारी रहेगा। ऐसे में देखना होगा कि यूजर इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं। -
whatsapp-news-update whatsapp-new-privacy-policy whatsapp-on-new-privacy-policy instant-messaging-app
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment