Mon, Jun 16, 2025
Whatsapp

russia ukraine war: रूस यूक्रेन के बीच वॉर का आज 11वां दिन, जानिए पिछले 10 घंटों में क्या-क्या हुआ

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 06th 2022 10:47 AM
russia ukraine war: रूस यूक्रेन के बीच वॉर का आज 11वां दिन, जानिए पिछले 10 घंटों में क्या-क्या हुआ

russia ukraine war: रूस यूक्रेन के बीच वॉर का आज 11वां दिन, जानिए पिछले 10 घंटों में क्या-क्या हुआ

russia ukraine war: यूक्रेन रूस में चल रहे जंग का आज 11वां दिन है।इन 10 दिनों की जंग ने यूक्रेन के कई बड़े शहरों को तबाह कर दिया है।11वें दिन की शुरूआत के साथ ही 2 शहरों में सीजफायर के बाद रूस ने हमले को फिर से तेज कर दिया है।कल रूसी आर्मी ने आम नागरिकों को वहां से निकलने देने के लिए 7 घंटे का युद्धविराम लिया था।इस बीच पुतिन से इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने मुलाकात की औऱ अबतक मिली जानकारी के अनुसार यूक्रेन और रूस के बीच कल यानी 7 मार्च को एक बार फिर बातचीत हो सकती है। एक तरफ जहां 10 दिनों की लड़ाई के बाद भी यूक्रेन या रूस में से कोई पीछे हटने तो तैयार नहीं है वहीं दूसरी तरफ शनिवार को यूक्रेन की सरकार ने दावा किया कि रूस ने 10 दिनों के संघर्ष में अपने 10,000 सेना के जवान खोए हैं।आइये जानते है पिछले 10 घंटों की 10 बड़ी अपडेट्स। 10,000 रूसी सेना के जवान मारे गए रूस यूक्रेन संकट के बीच यूक्रेन की सरकार ने दावा किया गया है कि इन 11 दिनों की जंग में रूस ने अपने 10,000 सेना के जवानों को खो दिया है।इसके अलावा यूक्रेन का दावा है कि रूसी सेना के 79 फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर समेत 269 टैंक, 945 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन और 45 मल्टी रॉकेट लॉन्च सिस्टम को भी यूक्रेनी सेना ने नष्‍ट कर दिया है. कम से कम 351 आम नागरिकों की मौत संयुक्त राष्ट्र के एक निगरानी मिशन ने कहा है कि इस युद्ध नें अब तक कम से कम 351 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 707 लोग घायल हुए हैं।हालांकि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने कहा कि मरने और घायल होने वाले लोगों के असल आंकड़े कहीं ज्यादा हो सकते हैं।इसके अलावा शरणार्थी संबंधी संयुक्त राष्ट्र एजेंसी का कहना है कि यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत होने के बाद से अब तक करीब 14.5 लाख लोग देश छोड़ चुके हैं।इसके अलावा 7,87,300 शरणार्थी पोलैंड, करीब 2,28,700 मोल्दोवा, 1,44,700 हंगरी, 1,32,600 रोमानिया और 1,00,500 स्लोवाकिया पहुंचे हैं। Russia-Ukraine War Day 9 Live Updates: Fire breaks out at Europe's biggest Nuclear Power Plant इजरायल के पीएम ने पुतिन से की मुलाकात यूक्रेन रूस संकट के बीच चल रहे युद्ध ने अन्य देशों को भी चिंता में डाल दिया है।इसी बीच शनिवार को इजरायल के पीएम नफ्ताली बेनेट ने रूस पहुंचकर वहां के राष्ट्रपति पुतिन से लंबी बातचीत की। इस मुलाकात के बारे में कहा जा रहा है कि दोनों के बीच हुई मुलाकात के दौरान बेनेट चाहते हैं कि रूस यूक्रन पर हमला करना बंद कर दे।बता दें कि वह अचानक ही मॉस्को पहुंचे थे।मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच करीब ढाई घंटे तक बातचीत हुई।इस दौरान इजरायली पीएम नफ्ताली बेनेट ने युद्ध रोकने में मध्यस्थता की पेशकश की।हालांकि दोनों देशों के बीच अब भी जंग जारी है।यूक्रेन का है कहना कि युद्धविराम तय होने के बाद भी रूस ने दो शहरों पर हम और मिसाइलों के हमले जारी रखे और इस वजह से लोगों को वहां से निकलने के लिए सेफ कॉरिडोर नहीं बनाया जा सका। जेलेंस्की ने मांगी आर्थिक मदद राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बीते शनिवार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बातचीत की है।यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने घोषणा की है कि उन्होंने रूस के खिलाफ वित्तीय सहायता और प्रतिबंधों पर चर्चा करने के लिए रविवार को अपने अमेरिकी समकक्ष जो बाइडेन के साथ फोन पर बात की क्योंकि उनका देश रूसी सैनिकों की तरफ से गंभीर हमले का सामना कर रहा है।यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि बातचीत के एजेंडे में सुरक्षा के मुद्दे, यूक्रेन के लिए आर्थिक सहायता और रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों को जारी रखना शामिल था।यूक्रेनी नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमेरिकी सांसदों को संबोधित किया।इस दौरान जेलेंस्की ने संकटग्रस्त देश को और मदद देने और रूसी तेल आयात को ब्लैकलिस्ट करने का आग्रह किया था। युक्रेनी वार्ता दल के सदस्य डेनिस क्रीव की हत्या रूस यूक्रेन के बीच चल रही बातचीत को आज बड़ा झटका लगा है।दरअसल यूक्रेन की सेना ने युक्रेनी वार्ता दल के एक सदस्य डेनिस क्रीव को देशद्रोह के कथित आरोपों पर गोली मारकर हत्या कर दी।डेनिस क्रीव रूस-यूक्रेन विवाद में यूक्रेन की तरफ से बातचीत करने वाले दल के सदस्य थे।उनको बैठक में अपने देस का पक्ष रखना था और दोनों देशों को इस निष्कर्ष पर पहुंचने में मदद करनी थी कि इस प्रक्रिया में युद्ध और हत्याओं से बचा जा सके। सीजफायर के बाद रूस ने फिर बोला मारियूपोल पर हमला रूस ने शनिवार को सीजफायर का ऐलान किया था।इसके तहत कहा गया था कि यूक्रेन के ईस्टर्न पार्ट स्थित डोनेत्स्क के 2 शहरों में सीजफायर किया था।बता दें कि डोनेत्स्क को जंग शुरू होने के पहले ही रूस ने एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर दिया था।सीजफायर के बाद भी रूस ने रविवार को मारियूपोल में हमला कर दिया।मारियूपोल वही शहर है जिसमें बीते दिन युद्ध विराम था।इस दौरान रूस की ओर से कहा गया था कि वह इस दौरान हमला नहीं करेगा।लिहाजा फंसे हुए लोगों को सेफ पैसेज दिया जाएगा। एक या दो दिन में होगी तीसरे दौर की वार्ता यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के एक सलाहकार, मायखाइलो पोडोलीक ने कहा, “रूसी-यूक्रेनी वार्ता का तीसरा दौर आने वाले कुछ दिनों में होगा।अगले एक या दो दिन में.” पोडोलीक ने कहा कि बातचीत के दौरान मानवीय गलियो को कैसे शूरु किया जाए।इस बारे में भी चर्चा करने के लिए हम मूल्यांकन कर रहे है। IN PICTURES: Russia-Ukraine war leaving behind trail of destruction दो क्षेत्रों में संघर्ष विराम रूसी सेना शनिवार से यूक्रेन के दो क्षेत्रों में संघर्ष-विराम पर सहमत हो गई थी, ताकि वहां फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकाला जा सके।रूस की सरकारी न्यूज एजेंसियों ने यह जानकारी दी।संघर्ष विराम की अवधि रूसी समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू हुई।आरआईए नोवोत्सी और तास न्यूज एजेंसी ने रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के हवाले से बताया कि मॉस्को यूक्रेनी बलों के साथ कुछ निकासी मार्गों पर संघर्ष-विराम के लिए सहमत हो गया है, ताकि नागरिकों को दक्षिण-पूर्व में रणनीतिक लिहाज से अहम बंदरगाह शहर मारियुपोल और पूर्वी शहर वोल्नोवाखा से सुरक्षित निकालने में मदद मिल सके। परमाणु सुरक्षा को लेकर चिंता फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के कार्यालय ने कहा कि फ्रांस यूक्रेन के पांच प्रमुख परमाणु स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस उपाय पेश करेगा।सुरक्षा उपाय अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के मानदंडों के आधार पर तैयार किए जाएंगे।यूक्रेन के जापोरिजिया परमाणु संयंत्र पर रूसी सैनिकों के हमलों के बाद यह घोषणा की गई है।अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफे मारियानो ग्रोसी ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर इनेरहोदर स्थित जापोरिजिया परमाणु संयंत्र पर हमले के बारे में कहा कि रूसी 'मिसाइल' प्रशिक्षण केंद्र पर गिरा न कि वहां मौजूद छह रिएक्टरों में से किसी पर। Russia-Ukraine War Day 8 Live Updates: Russia, Ukraine to meet for 2nd round of talks today रूस तीसरे परमाणु संयंत्र की ओर बढ़ रहा है, यूक्रेन के जेलेंस्की ने अमेरिका को बताया यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी सीनेटरों के साथ एक वीडियो कॉल के दौरान कहा, रूसी सैनिकों ने अब दो यूक्रेनी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को अपने कब्जे में ले लिया है और तीसरे की ओर बढ़ रहे हैं।जेलेंस्की ने कहा कि तीसरा युज़्नौक्रेनस्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र खतरे में है, जो कि Mykolaiv के उत्तर में 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।बता दें कि रूस, यूक्रेन के माइकोलाइव शहर को शनिवार को घेरने की कोशिश कर रहा था।उधर, यूरोप का सबसे बड़ा जपोरिजिया परमाणु संयंत्र रूस के नियंत्रण में आ चुका है।दूसरा चेर्नाेबिल है, जो फिलहाल निष्क्रिय है लेकिन रूस इस न्यूक्लियर साइट पर भी कब्जा जमा चुका है।बता दें कि चेर्नाेबिल प्लांट राजधानी कीव से कुछ ही दूर पर स्थित है।साल 1986 में हादसा होने पर इसे बंद कर दिया गया था।जबकि इसी 3 मार्च को रूसी गोलाबारी से जपोरिजिया प्लांट में आग लग गई थी जिसे रेडिएशन निकलने से पहले बुझा दिया गया था। यूक्रेन के मारियोपोल में रूसी सेना ने तेज की गोलाबारी, शहर के मेयर का दावा यूक्रेनी शहर मारियोपोल के मेयर वादिम बॉयचेंको ने शनिवार रात दावा किया कि रूसी सेना ने उनके शहर में गोलाबारी तेज कर दी है, जिसमें हवाई जहाज का इस्तेमाल भी शामिल है।पोर्ट सिटी रूसी सेना की घेराबंदी से बहुत ही बुरी स्थिति में है।रिहायशी ब्लॉकों पर लगातार गोलाबारी जारी है और हवाई जहाज रिहायशी इलाकों पर बम गिरा रहे हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK