Fri, Jun 13, 2025
Whatsapp

रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर, 20 यात्री घायल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 13th 2021 10:14 AM -- Updated: February 13th 2021 10:17 AM
रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर, 20 यात्री घायल

रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर, 20 यात्री घायल

जींद। (अमरजीत खटकड़) जींद में धुंध और ओवरटेकिंग के कारण सड़क हादसा हो गया। हरियाणा रोडवेज और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 20 सवारियां घायल हो गईं। [caption id="attachment_474435" align="aligncenter" width="700"]Jind Accident रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर, 20 यात्री घायल[/caption] वहीं बस के ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है जबकि अन्य घायलों को जींद सामान्य अस्पताल लाया गया है। [caption id="attachment_474433" align="aligncenter" width="700"]Jind Accident रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर, 20 यात्री घायल[/caption] घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें- मेड इन इंडिया ‘कू ऐप’ पर बढ़ा लोगों का रुझान, कई मंत्रियों ने बनाए अकाउंट


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK