Corona Cases: देश में 24 घंटे में कोरोना के 2,483 नए मामले दर्ज, कल के मुकाबले आज इतने मरीज आए सामने
भारत में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। पिछले कई दिनों से ढाई हजार के आस पास नए मरीज रोजाना सामने आ रहे हैं। इन मामलों ने एक बार फिर प्रशासन से लेकर लोगों तक की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 2,483 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि कल के मुकाबले आज कोरोना के नए मरीजों में कुछ गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को दर्ज किए गए रिपोर्ट में 2,541 मामले सामने आए थे। आज की तुलना में 2.2 प्रतिशत कम है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंट में 1,970 नए मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 15 हजार 636 हो चुकी है। डेली पॉजिटिविटी रेट में भी कमी देखने को मिली है, अब ये आंकड़ा 0.55 फीसदी हो गया है, जबकि कल ये 0.84% पर था। आज भी कोरोना से 30 मरीजों की मौत हुई। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 0.55 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.58 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,23,311 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 187.95 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,011 नये मामले सामने आए और बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 6.42 प्रतिशत दर्ज की गई है। संक्रमण के नये मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,75,887 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 26,170 हो गई।