Thu, Dec 12, 2024
Whatsapp

भारत में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 27 अप्रैल को पीएम राज्य के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बैठक

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 24th 2022 11:09 AM -- Updated: April 24th 2022 11:31 AM
भारत में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 27 अप्रैल को पीएम राज्य के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बैठक

भारत में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 27 अप्रैल को पीएम राज्य के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बैठक

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। धीरे-धीरे संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। इससे सरकार और लोग चिंतित हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते पीएम मोदी 27 अप्रैल को राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में भारत में कोरोना के 2593 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 66 अधिक हैं। इस दौरान 44 लोगों की मौत भी हुई। हालांकि, 1755 लोग कोरोना संक्रमित भी हुए हैं। देश में सक्रिय मरीज की संख्या भी बढ़कर 15,873 हो गई जो कि चिंता का विषय है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,22,193 लोगों की मौत हुई है। वहीं, इस दौरान कुल 4,25,19,479 लोग स्वस्थ भी हुए। आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 794 की वृद्धि दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.54 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,19,479 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 187.67 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK