फरीदाबाद में कम हुआ वायु प्रदूषण,स्कूल खुलने से छात्रों के चेहरों पर आई मुस्कान

By  Ajeet Singh November 6th 2019 01:53 PM

फरीदाबाद। पिछले एक हफ्ते से प्रदूषण कि मार झेल रहे हरियाणा के फरीदाबाद को आज थोड़ी राहत प्राप्त हुई एयर क्वालिटी इंडेक्स जो कि 2 दिन पहले 800 के पार पहुँच चुका था आज उसमे गिरावट दर्ज करते हुए दोपहर 12 बजे 178 दर्ज किया गया। आपको बता दे कि शिक्षा विभाग ने वायु प्रदूषण के चलते सभी सरकारी व निजी स्कूलों को 5 नवम्बर तक के लिए बंद कर दिया था जब आज छुट्टियों के बाद स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों ने कहा कि अब जाके थोड़ी राहत दिखाई दे रही है हालाँकि सरकार और हम आम जनता को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी तभी हम जाके इस प्रदूषण जैसे गंभीर समस्या से निजात पा सकेंगे।

School फरीदाबाद में कम हुआ वायु प्रदूषण,स्कूल खुलने से छात्रों के चेहरों पर आई मुस्कान

फरीदाबाद में वायु प्रदूषण के चलते जिला प्रशासन द्वारा की गई 2 दिन की सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टियों के बाद आज सभी स्कूल खुले और सामान्य स्थिति के चलते बच्चे स्कूल जाते हुए दिखाई दिए। एक समय वायु प्रदूषण में PM 2.5 की मात्रा खतरनाक स्तर को पार करते हुए 800 तक पहुँच गई थी मगर फिलहाल शहर की हवा समान्य होती हुई नजर आ रही है, शहर में क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो करीब 178 पर आ गया है। वही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए आज कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है जहाँ पर सरकारों के सचिव आज कोर्ट में पेश होंगे व प्रदूषण की बुरी हालत पर सरकार कि तरफ से जवाब देंगे। फ़िलहाल राहत की खबर ये है कि प्रदूषण कि स्थिति में सुधार आना शुरू हो गया है और स्कूल के खुलने से बच्चों के चेहरे पर एक बार फिर मुस्कान नजर आने लगी है।

यह भी पड़ेंप्याज ने फिर शुरू किया रुलाना, पहुंचा 80 के पार 

---PTCNews---

Related Post