बढ़ते स्मॉग व प्रदूषण से चिंतित हरियाणा शिक्षा विभाग ने जारी किए ये निर्देश

By  Arvind Kumar November 2nd 2019 05:16 PM -- Updated: November 2nd 2019 05:17 PM

भिवानी। (कृष्ण सिंह) समूचे एनसीआर क्षेत्र में स्मॉग की चादर के चलते प्रदेश का शिक्षा विभाग भी मुस्तैद हो गया है। विभाग ने स्कूल प्रमुखों को GRAP यानी ग्रेडेड रेस्पॉन्स ऐक्शन प्लान की जानकारी देने के निर्देश जारी किए हैं और निर्देशों में स्कूली बच्चों को कक्षा कक्षों से बाहर ना निकलने देने की बात कही है।

Haryana Education Department बढ़ते स्मॉग व प्रदूषण से चिंतित हरियाणा शिक्षा विभाग ने जारी किए ये निर्देश

इससे पहले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्य शिक्षा विभाग को निर्देश दिए थे कि बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कुछ दिनों तक खुले में सभी प्रकार की गतिविधियों को प्रतिबंधित किया जाए। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में बोल रहे थे। उन्होंने प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से संबंधित चार राज्यों- हरियाणा, दिल्ली,उत्तर प्रदेश व राजस्थान के अतिरिक्त पंजाब की तत्काल एक संयुक्त बैठक बुलाए जाने के लिए केंद्र से आग्रह भी किया है।

यह भी पढ़ें : अभी तक यहां नहीं थी मोबाईल व इंटरनेट की सुविधा, सरकार ने उठाया ये कदम

गौरतलब है कि समूचा एनसीआर क्षेत्र स्मॉग की चादर में लिपटा हुआ है। दिल्ली में तो स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा चुका है। ऐसे में हरियाणा शिक्षा विभाग भी मुस्तैद हो गया है।

---PTC NEWS---

Related Post