कोरोना वायरस: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की 11वीं व 12वीं कक्षा की आगामी परीक्षाएं रद्द

By  Arvind Kumar March 21st 2020 02:13 PM -- Updated: March 21st 2020 02:15 PM

शिमला। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को दखते हुए सरकार ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की 11वीं व 12वीं कक्षा की आगामी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। सरकार ने आज इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। वहीं कारोना को लेकर शिमला के बाजार अगले तीन दिन बंद करने का व्यापार मंडल ने ऐलान किया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के दो मामलों की अभी तक पुष्टि हुई है। इनमें एक महिला है और एक पुरुष। दोनों कांगड़ा जिला के हैं।

Coronavirus India Updates | HP Board Exam | Exam Cancel कोरोना वायरस: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की 11वीं व 12वीं कक्षा की आगामी परीक्षाएं रद्द

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि सरकार ने राज्य में इस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए पहले से ही निवारक उपाय और उपचारात्मक कदम उठाए हैं। राज्य में प्रवेश करने वाली सभी बसों और वाहनों को सैनिटाइज किया जा रहा है और यहां आने वाले बाहरी लोगों की जांच करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला, टांडा मेडिकल कॉलेज और मेडिकल कॉलेज नेर चैक में अलगाव वार्ड स्थापित किए गए हैं।

जय राम ठाकुर ने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाहों और गलत सूचनाओं पर भरोसा न करें और इस वायरस से निपटने के लिए सरकार को अपना पूरा सहयोग दें।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: हिमाचल में दो मामलों की पुष्टि, प्रदेश की सीमाएं सील, वापस भेजे पर्यटकों के 600 वाहन

---PTC NEWS---

Related Post