पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कोरोना से निपटने के सुझाए उपाय

By  Arvind Kumar April 18th 2021 05:18 PM

नई दिल्ली। पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर COVID19 मामलों में उछाल से निपटने के कुछ उपाय सुझाए हैं। उन्होंने पत्र में कहा कि COVID 19 के खिलाफ लड़ाई का हथियार टीकाकरण प्रयास को तेज करना है। वहीं उन्होंने कई अन्य सुझाव सरकार को दिए हैं जो इस प्रकार से हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है। 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है।

Manmohan Singh suggestion to Modi

यह भी पढ़ें- बॉर्डर पर नहीं रोके जाएंगे पर्यटक और हिमाचली, रिपोर्ट लाना जरूरी: सीएम

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़: अब वर्कप्लेस पर लगा सकेंगे टीका, करना होगा ये काम

Manmohan Singh suggestion to Modi पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कोरोना से निपटने के सुझाए उपाय

इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 26,84,956 वैक्सीन लगाई गईं जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12,26,22,590 हो गया है।

Related Post