Advertisment

बॉर्डर पर नहीं रोके जाएंगे पर्यटक और हिमाचली, रिपोर्ट लाना जरूरी: सीएम

author-image
Arvind Kumar
New Update
बॉर्डर पर नहीं रोके जाएंगे पर्यटक और हिमाचली, रिपोर्ट लाना जरूरी: सीएम
Advertisment
शिमला। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा लगाई गई बंदिशों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हालांकि बाहर से आने वालों के लिए कोविड रिपोर्ट लाना ज़रूरी होगा। बावजूद इसके प्रदेश की सीमाओं पर पर्यटकों और अन्य लोगों को रोका नहीं जाएगा।
Advertisment
publive-image RTPCR Report to Enter Himachal बॉर्डर पर नहीं रोके जाएंगे पर्यटक और हिमाचली, रिपोर्ट लाना जरूरी: सीएम उन्होंने बताया कि होटल मालिकों को निर्देश दिए गए हैं वह आरटीपीआर रिपोर्ट की जांच कर ही होटलों में ठहराएं। मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचलियों को सेल्फ आइसोलेशन में रहने के नियम का पालन करना पड़ेगा। यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चंडीगढ़ में वॉर रूम की मीटिंग, लिए गए ये फैसले यह भी पढ़ें- 
Advertisment
झारखंड में ढाबा चलाकर मुरथल के परांठे बेच रहा था बदमाश, हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार Coronavirus Himachal Update मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश इस समय किसी भी तरह के लॉकडाउन व सख्त बंदिशें लगाने के पक्ष में नहीं है। क्योंकि पिछले लॉकडाउन से हिमाचल व यहां के पर्यटन व्यवसाय को काफी नुकसान हो चुका है। publive-image RTPCR Report to Enter Himachal बॉर्डर पर नहीं रोके जाएंगे पर्यटक और हिमाचली, रिपोर्ट लाना जरूरी: सीएम दरअसल मुख्यमंत्री शिमला के चौड़ा मैदान स्थित आंबेडकर चौक पर डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित करने पहुंचे थे। राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने डॉ. भीम राव के योगदान की सराहना की व विपरीत परिस्थितियों में समाज की कुरीतियों के बावजूद उनके संघर्ष को प्रेरणादायक बताया। -
himachal-border-with-punjab himachal-cm-jairam-thakur rtpcr-report-to-enter-himachal no-lockdown-in-himachal
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment