हरियाणा में खुले चौथी और पांचवी कक्षा के स्कूल, पहले दिन कम संख्या में पहुंचे बच्चे

By  Arvind Kumar September 1st 2021 11:29 AM

फरीदाबाद। बालक-बालिकाओं की शिक्षा में निरंतरता के लिए प्राइमरी स्कूलों को हरियाणा सरकार के आदेश के बाद आज खोल दिया गया है। आज पहला दिन और सुबह से हो रही मूसलाधार बरसात के कारण कम ही बच्चे स्कूल पहुंचे लेकिन स्कूलों में कोविड-19 नियमों का खास तौर पर पालन किया जा रहा है।

स्कूल में तैनात शिक्षकों का कहना है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का आगे भी पालन किया जाता रहेगा और यदि कोई बच्चा किसी बीमारी से शिकार पाया जाता है तो उसे घर भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- VIDEO: सीएम मनोहर लाल के लिए खरीदी जाएगी 1 करोड़ 10 लाख की गाड़ी

यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायकों को साथ लेकर राज्यपाल से मिले भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इन मुद्दों को लेकर सौंपा ज्ञापन

बता दें कि सरकार ने 23 जुलाई से छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया था। वहीं 17 जुलाई से 9वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए थे।

Related Post