आज नहीं आएगा दसवीं का रिजल्ट, हरियाणा बोर्ड ने बदला फैसला

By  Arvind Kumar June 8th 2020 09:14 AM

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी होने वाला 10वीं का परीक्षा परिणाम अब सोमवार को नहीं आएगा। पहले बोर्ड 10वीं के साइंस का पेपर लेगा। साइंस का पेपर लॉक डाउन की वजह से स्थगित किया गया था। बोर्ड चैयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने एक बयान में कहा कि 11वीं में साइंस लेने वाले विद्यार्थियों का 10वीं का साइंस विषय का पेपर होगा। उन्होंने कहा कि जून के अंत तक यह पेपर हो सकता है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा का शेड्यूल भी बच्चों को पहले बताया जाएगा। चेयरमैन ने बताया कि 10वीं का साइंस का पेपर उन्हीं छात्रों को देना होगा जो छात्र 11वीं में साइंस लेना चाहेंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले बोर्ड ने कहा था कि 10वीं की कक्षा का परीक्षा परिणाम सोमवार यानी आज को घोषित कर दिया जाएगा। जिसके लिए सभी व्यवथा पूरी की जा रही है। लेकिन अब यह परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा।

Haryana Board | Matric Result will not be announced today—PTC News—

Related Post