16 नवंबर से खुलेंगे हरियाणा के कॉलेज और यूनिवर्सिटी, ऑनलाइन कक्षाएं शुरू

By  Arvind Kumar November 3rd 2020 09:33 AM

चंडीगढ़। हरियाणा के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों को आगामी 16 नवंबर 2020 से खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि कॉलेज खुलने से पहले ही सोमवार से ऑनलाइन कक्षाएं से शुरू हो गई हैं।

Haryana colleges Open 16 नवंबर से खुलेंगे हरियाणा के कॉलेज और यूनिवर्सिटी, ऑनलाइन कक्षाएं शुरू

हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की जरूरतों को देखते हुए राज्य सरकार ने ‘स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम’ के दिशा-निर्देशानुसार 16 नंवबर 2020 से सरकारी, एडिड व स्वयंपोषित महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: दूसरे चरण में तेजस्वी और तेजप्रताप सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Haryana colleges Open 16 नवंबर से खुलेंगे हरियाणा के कॉलेज और यूनिवर्सिटी, ऑनलाइन कक्षाएं शुरू

उन्होंने बताया कि उक्त संस्थानों में शैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित रहेगा। अगर किसी विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई से संबंधित किसी समस्या का समाधान ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से नहीं मिल रहा है तो वह सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखकर महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में आकर अपनी शंका का समाधान कर सकता है।

यह भी पढ़ें- अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को बताया खुंटा बदलू नेता

Haryana colleges Open 16 नवंबर से खुलेंगे हरियाणा के कॉलेज और यूनिवर्सिटी, ऑनलाइन कक्षाएं शुरू

गौर को कि कोरोना महामारी के चलते पिछले काफी समय से हरियाणा के कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद है। ऐसे में अब जब कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है तो सरकार ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी को खोलने का फैसला लिया है।

Related Post