धर्मशाला कॉलेज छात्रा मौत मामले में आरोपी प्रोफेसर सहित तीन छात्राओं के खिलाफ दर्ज हुई FIR, पीड़िता बोली- सर अजीब-अजीब हरकतें करते थे !
शिकायत में पिता ने बताया कि उनकी बेटी, डिग्री कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। आरोप है कि 18 सितंबर को कॉलेज की छात्राएं हर्षिता, आकृति और कोमोलिका ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियां दीं
धर्मशाला: कॉलेज की एक छात्रा की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। सामने आई जानकारी के अनुसार छात्रा लंबे समय से कथित जातीय भेदभाव और एक प्रोफेसर द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार व मानसिक उत्पीड़न का शिकार थी, जिसके कारण वह गहरे अवसाद (डिप्रेशन) में चली गई और अस्पताल में उपचाराधीन थी।
इलाज के
दौरान, जब उसकी हालत बेहद नाजुक हो चुकी थी और वह अंतिम
सांसें ले रही थी, तब पूछे जाने पर उसने अपने साथ हुए जातीय
अपमान, उत्पीड़न और मानसिक यातनाओं की पूरी पीड़ा बयां की।
उसी समय दिया गया उसका बयान वीडियो के रूप में सामने आया है, जो अब वायरल हो रहा है और जिसने पूरे समाज को झकझोर दिया है।
बताया जा रहा है कि इस गंभीर मामले की जानकारी छात्रा और उसके
परिजनों द्वारा पुलिस को पहले ही दी गई थी, लेकिन हैरानी और
चिंता की बात यह है कि लगभग दो महीने बीत जाने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी।
बहरहाल, अब मृतक युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत FIR कर ली है। शिकायत पर एक प्रोफेसर सहित चार लोगों के खिलाफ रैगिंग और यौन उत्पीड़न के आरोपों में लगाए हैं.
देखें FIR की कॉपी:


यह मामला केवल एक छात्रा की मौत तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था, जातीय समानता, गुरु-शिष्य संबंध और न्याय प्रणाली पर लगा एक गहरा और शर्मनाक धब्बा बन
चुका है। अंतिम सांसों में दिया गया छात्रा का बयान आज भी इंसाफ की मांग कर रहा
है।