अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार, 4 युवकों की मौके पर मौत

हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर नदी में कार गिरने से चार युवकों की दर्दनाक मौत हुई है।

By  Rahul Rana March 19th 2023 01:25 PM

ब्यूरो: हिमाचल -उत्तराखंड सीमा पर एक कार आज हादसे का शिकार हो गई। जिसमें 4 युवकों की दर्दनाक मौत हुई । मृतकों की पहचान चौपाल व नेरवा के रहने वालों के रूप में हुई है। जिसमें संदीप (34) अमरजीत (36) चौपाल और प्रवीण (28)और मोहित (28) नेरवा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे का कारण गाड़ी अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। जिसके चलते कार टोंस नदी में जा गिरी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 


आपको बता दें कि आज यानि रविवार की सुबह विकासनगर से मीनस की ओर एक कार जब क्वानू-मीनस मार्ग पर हिमाचल व उत्तराखंड बॉर्डर के पास पहुंची तो वह अनियंत्रित हो गई । अनियंत्रित होने के बाद कार सीधा खाई में जा गिरी और टोंस नदी में समा गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एसटीएफ की टीम रेस्क्यू करने पहुंच गई। हालांकि उस समय स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए थे । लेकिन कार में सवार चारों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। 

   

Related Post