हिमाचल में कोरोना का ब्लास्ट, 24 घंटे में सामने आए 183 नए मामले, 873 हुए एक्टिव केस

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। लगातार मामलों में बढ़ौतरी हो रही है। पिछले 24 घंटों में 183 नए मामले सामने आए हैं।

By  Rahul Rana April 1st 2023 01:27 PM

ब्यूरोः प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 183 नए मामले दर्ज किए हैं। नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव केसों की संख्या 873 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कल सबसे ज्यादा 47 नए मामले राजधानी शिमला से सामने आए हैं।  

जिला कांगड़ा में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस 

कोरोना के बढ़ते केसों में कांगड़ा में सबसे ज्यादा एक्टिव केस पाए जा रहें हैं। जिले में एक्टिव केसों का आंकड़ा 200 के पार हो गया है। यहां पर कोरोना वायरस के 203 केस एक्टिव हैं। इसके अलावा मंडी 175 और शिमला में 133 केस एक्टिव हैं। 


विभाग ने बढ़ाई सैंपलिंग 

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए विभाग ने सैंपलिंग बढ़ा दी है। ताकि जल्द से जल्द कोरोना के बढ़ते मामलों को रोका जा सके। ऐसे में अब हर रोज जांच की जा रही है। जिसमें भी कोरोना के लक्षण पाए जा रहें हैं उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। 


आपको बता दें कि जिला हमीरपुर 33, कांगड़ा में 32, मंडी व बिलासपुर में 19 मामले कोरोना के सामने आए हैं। इससे पहले पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कुल 3347 लोगों की कोरोना की जांच की गई । 

Related Post