Haryana News: अमित शाह ने CM मनोहर लाल से की मुलाकात, पंजाब के राज्यपाल रहे मौजूद

By  Deepak Kumar December 22nd 2023 06:18 PM

ब्यूरोः आज यानी शुक्रवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे। बता दें आज अमित शाह कुरुक्षेत्र के दौरे पर थे। इसके बाद अमित शाह चंडीगढ़ पहुंचे। चंडीगढ़ में हरियाणा मुख्यमंत्री आवास पर गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम मनोहर लाल के साथ मुलाकात की और 15 मिनट बातचीत की। 

manohar

इसके बाद सीएम मनोहर लाल से मुलाकात करने के बाद अमित शाह अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। वहीं, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह संत कबीर कुटीर पहुंचे। इस मौके पर  पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी मौजूद रहे। 

manohar

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पहुंचे थे अमित शाह

इससे पहले आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होने के लिए कुरुक्षेत्र पहुंचे। अमित शाह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ में संत सम्मेलन में सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में स्वामी रामदेव, स्वामी ज्ञानानंद, स्वामी अवदेशानंद सहित कई संत-महात्मा पहुंचे।

Related Post