बिलासपुर: चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर तेज रफ्तार का कहर, आपस में टकराई तीन गाड़ियां, नहीं हुआ कोई जानी नुकसान
राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन चंडीगढ़- मनाली पर कैंची मोड के पास दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आज भी तीन गाड़िया आपस में टकराई । जैसे ही पिकअप चालक ने आगे से एकदम ब्रेक लगाई पीछे आ रही दो गाड़ियां और टकरा गई ।
जिससे गाड़ियों को तो नुकसान हुआ, लेकिन गनीमत यह रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि तेज रफ्तार इस फॉर लेन पर अकसर दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं। हालांकि इससे पहले भी मंडी जिले के सुंदरनगर-मंडी फोरलेन पर नौलखा बाईपास के पास एक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार के चलते तीन कारें आपस में टकरा गईं, जिससे वाहनों के अगले और पिछले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कारों के सुरक्षा एयरबैग भी खुल गए।
यह हादसा 7 जनवरी की शाम का है। इस हादसे का डैश कैम वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है। वीडियो में टक्कर के तुरंत बाद गाड़ियों में सवार महिलाएं और बच्चों में चीख-पुकार साफ सुनाई दे रही है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद करते हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
- PTC NEWS